IPL 2020: Suresh Raina will not be replaced by Dawid Malan confirms CSK CEO | Oneindia Sports

2020-09-12 119

CSK CEO Kasi Viswanathan has quashed the reports of England left-hander Dawid Malan replacing Suresh Raina in the Chennai Super Kings squad for IPL 2020.CSK has been tight-lipped about a replacement ever since senior-pro Raina decided to fly back to India and give this year’s IPL a miss citing personal reasons but on Friday reports emerged that No.1 ranked T20I batsman Dawid Malan.

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की जगह टीम में किसी को नहीं लाया जाएगा। हालांकि ये बात सामने आई थी कि डेविड मलान को टीम साइन करेगी, लेकिन टीम के सीईओ ने खुद एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा कि सीएसके इंग्लैंड के टी20 टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान को सुरेश रैना की जगह टीम में साइन करने नहीं जा रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये मेरे लिए भी एक खबर है क्योंकि टीम में विदेशी खिलाड़ियों का कोटा पहले से ही भरा हुआ है तो मुझे नहीं पता कि ऐसी स्थिति में हम किसी और विदेशी खिलाड़ी को टीम में कैसे शामिल कर सकते हैं।

#IPL2020 #DawidMalan #SureshRaina